9 मॉल एवेन्यू होगा बसपा सुप्रीमो मायावती का नया पता
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने अब सरकारी बंगले 6 मॉल एवेन्यू को खाली करने बाद 13 ए मॉल एवेन्यू भी खाली कर दिया हैं और एक निजी बंगले में शिफ्ट होने जा रही हैं. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वे 13 ए मॉल एवेन्यू के जिस हिस्से में रहती हैं उसे वे छोड़ रही हैं और अब ये बंगला और बंगले में बने संग्रहालय के रख-रखाव का जिम्मा सरकार के ऊपर है
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने बताया कि इस बंगले में बीएसपी के संयोजक कांशीराम जी की याद में साल 2011 में ही स्मृति स्थल बनाया गया था और इसे कांशीराम यादगार स्थल नाम दिया गया. उन्होंने कहा, ‘पार्टी के काम के लिए लखनऊ आने के दौरान वो इसी परिसर में ठहरती थीं, इसलिए उनका इस परिसर से काफी लगाव हो गया था.’ उन्होंने दावा किया कि कैबिनेट के उक्त फैसले से पूरे परिसर को जनमानस के लिए लोकार्पित किया गया है. बीएसपी अध्यक्ष मायावती सरकारी बंगला 13ए मॉल एवेन्यू खाली कर अपने निजी बंगले 9 मॉल एवेन्यू में शिफ्ट हो गई हैं. लेकिन, जाते-जाते मायावती ने सरकार के सामने कुछ मांगे रख दीं. मायावती ने साल 2011 का जिक्र करते हुए ये मांग रखी है कि 13ए मॉल एवेन्यू को स्मारक स्थल में बदल दिया जाए और जनता के लिए खोल दिया जाए , Source- Zee News
सरकारी बंगला छोड़ गेस्ट हाउस शिफ्ट हुए अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित सरकारी बगला छोड़ कर लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो गए है। बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने भी सरकारी बंगला खाली कर दिया है। Source- Jansatta
मध्य प्रदेश में 60 लाख फर्जी वोटर्स, EC ने दिए जांच के आदेश
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर राज्य की मतदाता सूची में 60 लाख फर्जी वोटर्स के नाम शामिल कराने का आरोप लगाया है. पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. साथ ही राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों की भोमतदाता सूची से इस तरह के सभी नामों को हटाने की अपील की है. फिलहाल चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं.
कमलनाथ ने कहा, “हमने चुनाव आयोग को सबूत दिया है कि मध्य प्रदेश की मतदाता सूची फर्जी है. हमने 100 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी तरफ से जांच की.” उन्होंने कहा, “हमने चुनाव आयोग को सबूत दिया है कि कैसे एक मतदाता का एक ही नाम, पता और पिता के नाम से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के तौर पर शामिल किया गया है. यह गलती नहीं हो सकती है. मौजूदा मध्य प्रदेश सरकार ने ऐसा जान-बूझकर किया है. ” Source- News 18
RSS का ये संगठन पहली बार मुंबई में देगा इफ्तार पार्टी, कई मुस्लिम संगठन उतरे विरोध में
आरएसएस से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) रमजान के मौके पर मुंबई में इफ्तार पार्टी आयोजित करने जा रहा है. ऐसा पहली बार है कि आरएसएस की तरफ से मुंबई में इफ्तार पार्टी रखी जा रही है. 4 जून को सहयाद्रि गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाली इस पार्टी में 30 इस्लामिक देशों के राजनयिकों के अलावा मुस्लिम समुदाय के 200 से ज्यादा प्रतिष्ठित लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा दूसरे समुदायों से जुड़े 100 मेहमानों के भी इस आयोजन में शामिल होने की उम्मीद है.
लेकिन मुस्लिम समुदाय के कुछ ग्रुप RSS के इस इफ्तार पार्टी का विरोध भी कर रहे हैं, उनका कहना है कि जब तक RSS अपनी एंटी मुस्लिम पॉलिसीस को छोड़ नहीं देती तब तक मुसलमानों को ऐसे आयोजन से दूर रहना चाहिए. Source- Zee News
किसान आंदोलन का तीसरा दिन, फल-सब्जियों के दाम बढ़े
देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में ‘गांव बंद’ आंदोलन जारी है. आंदोलन के तीसरे दिन गांव से सब्जियों व दूध आदि की आपूर्ति प्रभावित है जबकि सब्जियों के दाम में भी इजाफा हो रहा है. इसके अलावा कई स्थानों पर सब्जियों की बिक्री पुलिस की मौजूदगी में हो रही है. उधर, महाराष्ट्र में किसानों ने कई स्थानों पर धरने-प्रदर्शन किए और कृषि मंत्री के पुतले जलाए. किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मांगी गईं तो सरकार को इसके नतीजे भुगतने होंगे. Source- Zee News